
जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को स्थित मदर टेरसा वेलफेयर ट्रस्ट में रहने वाले बच्चों को शुक्रवार को शिफ्ट करने का काम किया गया. बच्चों को दो बसों में प्रशासन की निगरानी में पटमदा के गोबरघुसी में शिफ्ट किया गया. इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रही. शुक्रवार की दोपहर प्रशासन की एक टीम दो बसों के साथ ट्रस्ट पहुंची और बच्चों को शिफ्ट करने का काम शुरू किया गया. एक बस में बच्चियों को जबकि एक में बच्चों को लेकर जाया गया. धीरे धीरे बच्चों को गिनकर बस में बिठाया गया. बच्चों को शिफ्ट कर दिया गया. इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं प्रशासन भी रिपोर्ट तैयार कर रही है. बता दे कि बीते दिनों मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट से दो बच्चियां भाग गई थी. बच्चियों को बिरसानगर जोन नंबर 2 से बरामद किया गया. बच्चियों ने पुलिस को बताया था कि ट्रस्ट के संचालक हरपाल सिंह थापर उनका यौन शोषण करते थे. बच्चों से जबरदस्ती काम करवाया जाता था. इस मामले को लेकर पुलिस हरकत मे आई और प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.