
जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत तार कंपनी के पास रहने वाले संजय डे का शव एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ा बाकी में मिलने के बाद मंगलवार को गुस्साए परिजनों ने दूसरे दिन भी एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. परिजनों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया था जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था. 24 घंटे पूरे होने के बाद परिजन फिर से एसएसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए. उन्होंने विधायक से भी न्याय की उम्मीद छोड़ दी. सड़क पार जेएमएम कार्यालय में घाटशिला विधायक रामदास सोरेन से मुलाकात की. इधर धरने की सूचना पाकर डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता और बिष्टुपुर थाना के एसआई नरेश पासवान मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास करने लगे. (नीचे देखे पूरी खबर)
एसआई नरेश पासवान सड़क पर बैठे लोगों के साथ सड़क पर बैठ गए और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया वहीं डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता ने उन्हे आश्वासन दिया की अगर इसमें टेल्को थाना प्रभारी की गलती पाई जाती है तो उसपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. आश्वस्त होकर परिजन धरने से उठ गए और पोस्टमार्टम से संजय का शव लेकर अंतिम संस्कार में जुट गए. (नीचे देखे पूरी खबर)
बता दे कि संजय 10 नवंबर से गायब था और उसका शव 12 दिन बाद बरामद किया गया. उसका मोबाइल 16 नवंबर तक चालू था. छठ पूजा को लेकर संजय ने घाट पर गन्ने के जूस का स्टॉल लगाया था. घटना के दिन वह 40 हजार रूपए लेकर किसी को देने की बात कहकर निकला था फिर वापस नहीं आया. दूसरे दिन टेल्को पुलिस को मामले की सूचना दी गई थी पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उसका शव एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ाबाकी में बरामद किया गया था.