जमशेदपुर : जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी को पराये मर्द के साथ सोते देखने पर मार डाला है. पति फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मंगलवार की अहले सुबह पति ने इस घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि उलीडीह शांति विहार कॉलोनी निवासी योगेंद्र प्रसाद के मकान में टुनटुन यादव नामक व्यक्ति किराये के मकान में रह रहा था. टुनटुन अपने परिवार के साथ किसी शादी समारोह में बिहार गया हुआ है. वह घर में अपनी साली को रखकर गया था ताकि वह घर की देखभाल कर सके. साली रेखा देवी को छोड़कर वे लोग गये. सोमवार को अपने बच्चों के साथ रेखा देवी आयी थी. रेखा शादीशुदा है और उसके दो बच्चे है. उसका पति रविंद्र सिंह ट्रक चलाता है. बताया जाता है कि रेखा देवी का एक अन्य व्यक्ति के साथ अनैतिक संबंध भी था. अनैतिक संबंध स्थापित करने के लिए उसका प्रेमी सोमवार की रात को आया था. इस बीच पति मकान में पहुंच गया. पति ने देखा कि उसकी पत्नी किसी पराये मर्द के साथ है तो उसने अपनी पत्नी पर बांस के रोला से हमला कर दिया. इस बीच प्रेमी वहां से भाग निकला. पत्नी को उसने इतना पीटा की वह मकान में ही मर गया. बच्चे अपने पिता को रोकते रहे, लेकिन पिता एक नहीं माना और अपनी पत्नी को मार डालने के बाद वहां से भाग निकला. इस घटना की कहानी तब खुली, जब बच्चे बाहर आकर आसपास के लोगों को बताया. आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी और सारी कहानी बच्चों ने ही पुलिस को बतायी. पुलिस ने मृतका के जीजा योगेंद्र प्रसाद को पूरी घटना की जानकारी दे दी है. वे लोग वापस लौट रहे है. इस बीच बच्चों को सुरक्षित पुलिस ने रखवा दिया है. मौके पर डीएसपी सुमित सिंह समेत कई अन्य अधिकारी भी पहुंचे है और मामले की जांच कर रहे है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. (नीचे देखे पूरी खबर)
पति ने पत्नी को दूसरे युवक के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया था
बताया जाता है की रेखा देवी का अपना मकान शंकोसाई में है. वह सोमवार को ही अपने जीजा योगेंद्र प्रसाद के घर रहने आई थी. योगेंद्र सपरिवार एक शादी में गए हुए हैं. मंगलवार सुबह ५ बजे रविन्द्र भी अपनी साली के घर आ गए. वहां पत्नी के साथ पराये युवक को देखकर दंग रह गए. रविन्द्र ने युवक को पहले दूसरे कमरे में बंद किया और फिर पत्नी से झगड़ा होने लगा. इसी दौरान उसने पत्नी के माथे पर लकड़ी से वार किया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. रविन्द्र कुछ समझ पाता मौका पाकर वह युवक भी भाग गया. बाद में रविन्द्र भी उसके पीछे फरार हो गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. फिलहाल, मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है. उधर, घटना की सुचना पाकर भाजपा नेता विकास सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.