जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के तहत भवन सील करने गयी टीम के साथ गाली गलौज और बहस करने के मामले में भाजपा नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के भतीजे कमलेश साहू के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठ चुकी है. इसको लेकर जमशेदपुर के डीसी ऑफिस में विधायक सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा (भाजमो) के लोग पहुंचे और कार्रवाई की मांग की. दूसरी ओर, कमलेश साहू ने कहा है कि जनहित में अगर अधिकारियों का विरोध करना गलत है तो वे गलती करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि जो करना है कर लें, लेकिन आम जनता को बेवजह तंग करने नहीं दिया जायेगा. दूसरी ओर, सोमवार को भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व एवं जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की उपस्थिति में सोमवार को जिला के उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर इस तरह खुलेआम गुंडागर्दी करनेवालों के खिलाफ कानूनी कारवाई की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल ने बताया है कि यह कोई नई बात नही है यह इनलोगो के रोजमर्रे की आदत में शुमार है. भाजमो के लोगों ने कहा कि रघुवर दास के मुख्यमंत्री रहते इन लोगों की सरेआम गुंडागर्दी चलती थी, यहां तक कि हाजत से निकाल कर लोगो की पिटाई की जाती थी. गरीबों के ठेले खोमचे लुटना, थानेदारों को खुलेआम धमकी देना, व्यवसाय कर रहे लोगों को अपने यहां दरबारी लगवाना एवं वसूली करना इनके दिनचर्या का हिस्सा था. पूर्वी की जनता ने इनके आतंक के खिलाफ वोट कर रघुवर दास को हराया था. परंतु वे अभी भी उसी गुमान में हैं और अपनी मर्जी के मालिक हैं. उन्हें इतना घमंड है कि वु खुलेआम कहते फिरते है शासन प्रशासन उनका कुछ नही बिगाड़ सकता. प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को बताया कि जब प्रशासनिक अधिकारियों के साथ खुलेआम ऐसी बदसुलूकी हो रही है तो ऐसे में आम जनता को कौन सुरक्षा देगा. प्रतिनिधिमंडल ने सिरफिरे लोगो पर कड़ी कानूनी कार्यवाई करने की मांग उठायी है ताकि जनता में प्रशासन की मर्यादा बनी रहे. प्रतिनिधिमंडल में मनोज सिह उज्जैन, सुमित साहु, बलकार सिंह, काशीनाथ प्रधान, गोल्डन पाण्डेय, शुभम विश्वकर्मा, गणेश चंद्रा, नवीन कुमार, राजु सिंह आदि मौजूद थे.