spot_img

Jamshedpur : जुगसलाई फाटक के पास नशे में धुत्त युवकों ने मचाया उत्पात, कई राहगीरों को पीटा, थानेदार से भी उलझे

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत जुगसलाई फाटक के निकट नशे में धुत्त तीन युवकों ने बुधवार को जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान युवकों ने वहां कई राहगीरों की पिटाई भी कर दी और वाहनों में भी तोड़फोड़ की. इतना ही नही, जब पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले गयी, तो सभी थानेदार से भी उलझ गये और बदमीजी करने लगे. सभी को जुगसलाई थाना में रखा गया है. बताया जा रहा है कि तीन युवक फाटक के पास एक एक होटल में बिरयानी खाने पहुंचे थे. तीनों काफी नशे में थे. इसी बीच बिरयानी दुकानदार ने उन्हें दूसरे बर्तन से बिरयानी निकाल के दी. इतने में ही तीनों युवक दुकानदार से उलझ गये. पास ही पीसीआर वाहन में बैठे पुलिसकर्मी ने तत्काल एक युवक को खदेड़कर पकड़ा और उसे थाने ले गये. इधर, दो युवकों ने फाटक के पास जमकर उत्पात मचाया और लोगों को भी पीटना शुरू कर दिया. युवकों ने एक ऑटो का शीशा भी तोड़ दिया. जब पुलिस सभी को थाने लेकर पहुंची, तो सभी थानेदार तरुण कुमार से ही बदतमीजी करने लगे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!