जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत हावड़ा ब्रिज स्थित हीरा होटल से 14 फरवरी को गायब हुए एनआईटी के छात्र राजा कुमार के पिता रौशन साह ने बेटे की अपहरण की आशंका जताते हुए गोलमुरी थाना में मामला दर्ज कराया है. इधर शिकायत दर्ज होते ही गोलमुरी पुलिस राजा की तलाश में जुट गई है. गोलमुरी पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि राजा अवसाद मे था. वह बीते एक महीने से क्लास भी नहीं कर रहा था इसके अलावा वह अपने किसी साथी से बात करने से भी कतराता था. पुलिस द्वारा उसके मोबाइल का सीडीआर निकाला गया है जिसकी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. बता दे की एनआईटी जमशेदपुर के छात्र राजा कुमार मूल रूप से सहरसा का रहने वाला था. वह 14 फरवरी को जमशेदपुर आया था. उस गेट की परीक्षा में शाम होना था. हीरा होटल में वह अपने साथी अनिकेत राज के साथ रुका और अपना मोबाइल चार्ज पर ही लगाकर होटल से बाहर निकाल गया. काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो अनिकेत ने इसकी जानकारी राजा के परिजनों को दी. फिलहाल पुलिस राजा की तलाश कर रही है.
Jamshedpur : गोलमुरी के होटल से गायब एनआईटी के छात्र के पिता ने जताई अपहरण की आशंका, थाने में मामला दर्ज
[metaslider id=15963 cssclass=””]