
जमशेदपुर : जमशेदपुर में उलीडीह थाना अंतर्गत सुभाष कॉलोनी में बीते दिनों कालिकानगर निवासी अर्पित कच्छप की हत्या के मामले में पुलिस को पहली सफलता हाथ लगी है. इस मामले में पुलिस ने डेविड का सहयोग करने वाले सुनील रजक को गिरफ्तार किया है. सुनील उलीडीह थाना क्षेत्र के लक्ष्मण नगर का रहने वाला है. पुलिस ने सुनील के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है. सुनील ने घटना से पहले अर्पित की रेकी की था और घटना वाले दिन डेविड को घटना स्थल से लेकर भागा था. पूछताछ में सुनील ने पुलिस को बताया कि डेविड और अर्पित के बीच पैसों को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर डेविड ने अर्पित की हत्या कर दी. इसके अलावा सुनील ने बताया कि डेविड को सिंटू सिंह ने हथियार दिया था. सिंटू ही सभी को अवैध हथियार सप्लाई करता है. वही मौके पर नीरज सिंह उर्फ भागना भी मौजूद था. जैसे ही डेविड ने अर्पित को गोली मारी वैसे ही सुनील ने बाइक से डेविड और नीरज को मौके से लेकर भागने का काम किया था. सुनील के पकड़ाने से अब इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जायेगी.