क्राइमJamshedpur-Olidih : उलीडीह पुलिस गुमशुदगी ने कहा छिनतई नहीं गुमशुदगी लिख कर...
spot_img

Jamshedpur-Olidih : उलीडीह पुलिस गुमशुदगी ने कहा छिनतई नहीं गुमशुदगी लिख कर दो तब दर्ज होगा मुकदमा, पीड़ित के साथ भाजपा नेता विकास सिंह पहुंचे थाना, कहा-छिनतई हुई है छिनतई का ही दर्ज होगा मुकदमा

राशिफल

जमशेदपुर : मानगो के सुभाष कॉलोनी के सुचंद महतो अपनी धर्मपत्नी सरना महतो के साथ बीती शाम चांडिल से मानगो लौट रहे थे. शंकोसाई रोड नंबर 5 के पहले बैंक ऑफ इंडिया के सामने शाम करीब 6:40 बजे मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने सुचंद महतो को धक्का देते हुए उनकी पत्नी का पर्स छीनकर भाग गए. गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से सरना महतो गिर गईं और बुरी तरह चोटिल हो गईं. स्थानीय लोगों की मदद से सरना महतो को उठाकर उनके पति उलीडीह थाना पहुंचे. थाने में मौजूद अफसर ने उन्हें पहले इलाज कराने की सलाह दी. इलाज कराते कराते उन्हें एमजीएम अस्पताल में काफी देर हो गया. रात अधिक होने के कारण इलाज कराने के बाद पीड़ित परिवार थाना नहीं जा पाए. आज सुबह सुचंद महतो जब थाना गए तो वहां मौजूद अफसर ने कहा आप मामला गुमशुदी का लिख कर दीजिए, तब जाकर आपका काम होगा, छिनतई का मामला हम दर्ज नहीं करेंगे. (नीचे भी पढ़ें)

अफसरों की बात सुनते ही सुचंद महतो के होश उड़ गए. उन्होंने कहा कि छिनतई हुई है तो गुमशुदगी क्यों लिखूंगा. इस पर थाने में कहा गया कि आपका आवेदन नहीं लिया जाएगा. थाने से निकलकर सुचंद महतो ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर मामले की जानकारी दी. उसके बाद विकास सिंह ने थाने में जाकर मौजूद अफसरों को कहा कि मुकदमा दर्ज न कर आप लोग अपराधी का मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं, जो नहीं चलेगा. जब छिनतई हुई है तो मामला भी छिनतई का ही दर्ज करना होगा. विकास सिंह की बात को मानते हुए मौजूद अफसरों ने मामला दर्ज करने की बात कही. विकास सिंह ने पीड़ित परिवार से मिलकर कहा कि मामले का उद्भेदन नहीं होगा, तो छठ पूजा के बाद एसएसपी से मिलकर मामले की शिकायत की जाएगी और जिस अफसर ने कहा है कि मुकदमा दर्ज नहीं होगा, उनके खिलाफ भी आंदोलन किया जाएगा. सरना महतो के पर्स में रेडमी का मोबाइल फोन और 600 रुपये नगद थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!