जमशेदपुर : जमशेदपुर के उली डीह थाना अंतर्गत डिमना बस्ती ऊपर टोला में शनिवार की दोपहर घर में हुए विस्फोट की घटना में घायल विश्वनाथ कुंभकार की टी एम एच में इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं घटना में एक और घायल भुवनेश्वर कुम्भकार की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि नकुल की स्थिति पहले से बेहतर है. इधर घटना स्थल से पुलिस को किसी तरह का गैस सिलेंडर नहीं मिलने से यह बात साफ हो गया है कि मौके पर बम बनाया जा रहा था जिसमें चूक होने पर विस्फोट हुआ. फिर भी इसकी पुष्टि के लिए रांची से आई बीडीडीएस की एक टीम शहर पहुंची थी जिसने घटना स्थल से सैंपल इकट्ठा किया और जांच के लिए अपने साथ रांची ले गई. इधर सिटी एसपी सुभाष चन्द्र जाट के नेतृत्व में एस आई टी टीम का गठन किया गया है जो को घटना की गहन जांच करेगी.
[metaslider id=15963 cssclass=””]