जमशेदपुर : जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत ट्यूब डिवीजन गेट के पास मेंस पार्लर संचालिका कोमल कौर का शव उसी के पार्लर में पाया गया. कोमल के गले में दुपट्टा लिपटा हुआ था और उसके चेहरे पर काफी चोट के निशान थे. इसके अलावा उसके कपड़े भी इधर-उधर थे. शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि कोमल के साथ दुष्कर्म किया गया और उसके बाद बाद बेरहमी से उसकी पिटाई की गई है और फिर गले में दुपट्टा लपेटकर उसकी हत्या कर दी गई है. इधर पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरु कर दी है. पुलिस हर बिंदू पर जांच कर रही है. इधर, सूचना पाकर कोमल के परिजन भी मौके पर पहुंचे. परिजनों के अनुसार कोमल के पति की मौत काफी पहले ही हो चुकी है. कोमल बारीडीह में ही किराए के मकान में अकेली रहती है. एक 17 साल का बेटा पंजाब में बुआ के पास रहता है. परिजनों के अनुसार चार माह पहले ही पूरा परिवार धर्म परिवर्तन कर चुका है. सभी ने सिख से ईसाई धर्म अपना लिया है. इधर पार्लर के आस-पास दुकान का संचालन करने वालों ने बताया कि कोमल हर रोज 10 बजे पार्लर खोलती थी पर आज उसने 8 बजे ही पार्लर खोल दिया था. बता दे कि ट्यूब डिवीजन के पास पार्लर का संचालन करने वाली कोमल कौर का शव उसी के पार्लर में पाया गया था. शव को सबसे पहले पास ही एक और पार्लर का संचालन करने वाली गीता देवी ने दोपहर 1 बजे तब देखा जब वह उससे मिलने आई थी. शव में तब तक चिटियां लग चुकी थी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म का खुलासा हो पाएगा.