
जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतगर्त कीताडीह स्थित आदिवासी ग्रामसभा के कार्यालय का ताला तोड़कर कार्यालय में तोड़फोड़ की गई. घटना 28 मार्च की है. इधर बुधवार को आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामसभा के लोग परसुडीह थाना पहुंचे और थाने का घेराव कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि 28 मार्च को दिन के 11 बजे 35-40 की संख्या में असामाजिक तत्व कार्यालय पहुंचे और कार्यालय में लगा ताला तोड़कर कब्जा करने की मंशा से अंदर घुस गए. कार्यालय के अंदर रखी ग्रामसभा का बोर्ड लगा हुआ था, जिसमें संवैधानिक बाते और राष्ट्रीय चिन्ह अंकित था उसे उतारकर फेंक दिया. साथ ही कार्यालय के अंदर रखी ग्रामसभा से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज, संग्रहित की गई राशि, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा, सरना झंडा और शिबू सोरेन की तस्वीर को हानि पहुंचाया है. इस घटना से आदिवासी समाज को ठेस पहुंचा है. साथ ही इलाके में शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने की कोशिश की गई है. उनमें से एक की पहचान जुगसलाई गाराबासा निवासी कुलदीप सिंह उर्फ कल्लू के रुप में की गई है. आदिवासी समाज ने आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.