

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित जी टाउन मैदान में कांग्रेस नेता अजय सिंह को जन्मदिन की पार्टी मनाना महंगा पड़ गया. इस मामले में बिष्टुपुर थाना में कार्यपालिका दण्डाधिकारी सह इंसीडेंट कमांडेंट सविता टोपनों के बयान पर कांग्रेस नेता अजय सिंह और अज्ञात के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन करने मामला दर्ज कराया गया है. इधर शिकायत के बाद पुलिस मामले में जुट गई है. मामला 31 जनवरी का है. 31 जनवरी को कांग्रेस नेता अजय सिंह ने बिस्टुपुर के मिलानी हॉल में अपने जन्मदिन की पार्टी रखी थी. उनके द्वारा घर से रैली निकाली गई थी. रैली में जी टाउन के पास उसके सर्मथक आपस में भिड़ गए थे. इस दौरान सड़क जाम की स्थिती उत्पन्न हो गई थी. समर्थकों के बीच जमकर लात घुसे चले थे. किसी ने मास्क भी नहीं पहना था. इस मामले को संज्ञान में लेकर मामला दर्ज कराया गया है. कांग्रेस नेता ने बताया कि यह कार्यकर्ताओं का मेरे प्रति प्रेम था, जिसको लेकर जन्मदिन आयोजित की गयी थी. इसको लेकर राजनीतिक विरोधी पचा नहीं पा रहे थे, जिस कारण हमको नुकसान पहुंचाने के लिए इस तरह का केस दर्ज कराया गया है. इस मामले में बकायदा जिला प्रशासन और उपायुक्त से भी मंजूरी ली गयी थी, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन ने यह केस कैसे दर्ज कराया है, यह देखने वाली बात होगी.
