Jamshedpur-police-action : नशे के विरुद्ध जमशेदपुर पुलिस एक्शन में, बिष्टुपुर से 13 पुड़िया ब्रॉउन शुगर के साथ एक धाराया, सीतारामडेरा में महिला गांजा कारोबारी व एक युवक भी 9 पुड़िया ब्रॉउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार

राशिफल

जमशेदपुर : जिला पुलिस नशे के विरुद्ध एक्शन मोड में है. लगातार नशा का कारोबार करने वालों पर दबिश दी जा रही है. इसी क्रम में सीतारामडेरा बिष्टुपुर थाना इलाके में पुलिस को सफलता मिली है. बिष्टुपुर पुलिस ने धतकीडीह रेडियो मैदान में छापामारी की. इस दौरान 13 पुड़िया ब्रॉउन शुगर के साथ धतकीडीह इंडियन बेकरी की बिल्डिंग में किराये पर रहने वाले दानिश हुसैन को शनिवार को गिरफ्तार किया गया. दानिश के पास से एक हजार पचास रूपये भी बरामद हुए. अन्य कार्रवाई में सीतारामडेरा पुलिस ने इलाके की गांजा कारोबारी देवनगर की एरिक मेरिक उर्फ ज्योति को पकड़ा गया. उसके पास से 6 सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया. ज्योति गांजा बिक्री के आरोप में 2020 में भी जेल जा चुकी है. चोरी की टीवी खरीदने में भी वह जेल की हवा खा चुकी है. फिलवक्त वह दोनों मामलों में जमानत पर है. वहीं चण्डीनगर में भी छापामारी करके पुलिस ने जगरनाथ पुष्टि उर्फ सन्नी को 9 पुड़िया ब्रॉउन शुगर के साथ धर दबोचा है. तीनों मामलों में संबंधित थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों को घाघीडीह लाल घर भेज दिया गया है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!