
जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने त्योहारी सीजन में जुआड़ियो के खिलाफ अभियान की शुरुआत कर दी है. इसको लेकर सोमवार की देर रात आजादनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी की. आजादनगर थाना क्षेत्र के बामनगोड़ा चौक पर पुलिस ने दबिश दी. मौके पर मौजूद जुआडियो के बीच अफरा तफरी मच गई. पुलिस को देख सभी भागने लगे. पुलिस ने मौके से पांच जुआड़ियों को पकड़ा और थाने के गई. इसके अलावा मौके से पुलिस ने ताश के पत्ते और कुछ नकद के अलावा अन्य सामान बरामद किए है. फिलहाल पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही है. इधर परसुडीह पुलिस ने थाना क्षेत्र में छापेमारी कर ब्राउन शुगर के साथ एक को गिरफ्तार किया है. पुलिस अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.