जमशेदपुर : झारखंड के डीजीपी एमवी राव के आदेशानुसार शनिवार को जमशेदपुर की मुख्य चौक चौराहों पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व खुद एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन कर रहे थे. एसएसपी ने एमजीएम थाना क्षेत्र के गोड़गोरा और बालीगुमा में जांच का जायज़ा लिया. इधर सिटी एसपी सुभाष चन्द्र जाट ने भी चौक चौराहों में हो रहे जांच अभियान का जायज़ा लिया. यह अभियान शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक चला. इस दौरान हड़कंप मचा रहा. सारे लोग काफी सकते में थे कि आखिर क्या हुआ है, लेकिन पुलिस सिर्फ गाड़ियों की चेकिंग करती रही. बड़ी से लेकर हर तरह के वाहनों की जांच की गयी. जांच के दौरान जो संदिग्ध युवक मिले, उन सारे युवकों की क्लास भी लगी तो कई लोगों को थाना भी ले जाया गया. वैसे अब तक क्या रिकवरी हुआ है, यह पता नहीं चला है, लेकिन इस अभियान से अपराधियों में जरूर हड़कंप मचा हुआ है.
jamshedpur-police-action-जमशेदपुर पुलिस का चला एंटी क्राइम चेकिंग, एसएसपी खुद सड़क पर उतरकर की जांच
[metaslider id=15963 cssclass=””]