
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी पुलिस ने गोलमुरी निवासी अमित कुमार सिंह से मारपीट मामले में गुरुवार को आरोपी राजेंद्र प्रसाद को जेल भेज दिया. राजेंद्र सोनारी स्थित कैलाश नगर का रहने वाला है. घटना 13 मार्च 2020 की है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को पूर्व में ही जेल भेज दिया है वहीं एक आरोपी ललुआ उर्फ लालू प्रसाद को पुलिस ने बुधवार को ही जेल भेजा है. घटना के संबंध में अमित कुमार के बयान पर सोनारी थाना में मामला दर्ज कराया गया था. अमित के मुताबिक वो सोनारी से गुजर रहा था इतने में उसने गैस गोदाम में गैस कटिंग करते कुछ लड़कों को देखा. जब वह उसका वीडियो बनाने गया तो कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी स्कूटी छीनकर भरार हो गए. पुलिस ने अमित की स्कूटी बरामद कर ली थी.