Jamshedpur-Police-Action : मानगो स्वर्णरेखा नदी में कूदकर भाग रहे अमरनाथ गैंग के नीरज भगिना को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अर्पित हत्याकांड का है आरोपी

राशिफल

जमशेदपुर : मानगो के शांतिनगर में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अपराधकर्मी नीरज सिंह उर्फ नीरज भगिना को गिरफ्तार किया है. नीरज अर्पित कच्छप हत्याकांड का आरोपी है. हत्याकांड के बाद वह शहर से फरार हो गया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि वह शांतिनगर के एक अवैध शराब भट्ठी में आया हुआ है. इस पर उलीडीह थाने के दरोगा मेघनाथ मंडल और अन्य पुलिसकर्मियों ने वहां दबिश दी. पुलिस को देखकर भागते हुए उसने नदी में छलांग लगा दी. पुलिस ने भी नदी में घेराबंदी की, जिसके बाद उसे दबोच लिया. थाना में उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस पिछले कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी. बताया जाता है की नीरज भगिना का संबंध पहले गुड्डू पांडेय गिरोह से था, लेकिन बाद में वह अमरनाथ के गिरोह में शामिल हो गया. पिछले साल 29 जून को अर्पित कच्छप की हत्या कर दी गई थी. अर्पित की हत्या में डेविड भी उसके साथ शामिल था. मामले में उन्हें सहयोग करने में गैंग के सदस्य सुनील को पुलिस जेल भेज चुकी है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!