
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत रोड नंबर 5 के पास सियाल पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने आरोपी रविदास के साथी राहुल दुबे को गिरफ्तार किया है. राहुल घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. इस मामले में पुलिस ने पूर्व में ही सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है. बता दे कि 26 फरवरी को रोड नंबर पांच के पास वर्चस्व को लेकर रविदास ने अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर सियाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए थे. इधर देर शाम घटना से गुस्साए सियाल गैंग के सदस्यों ने सोनारी थाना के बाहर रविदास के चचेरे भाई पर चाकू से हमला कर दिया था. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.