
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत सेक्योरिटी फ्लैट से एनटीटीएफ की छात्रा का मोबाइल लूटने के मामले में पुलिस ने कैलाश नगर निवासी अभिषेक कुमार उर्फ अजित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया है. अभिषेक इसके पूर्व भी कई बार चोरी और लूट जैसे मामले में जेल जा चुका है, पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दे कि 13 अगस्त को छात्रा से मोबाइल की लूट कर ली गई थी. घटना के बाद छात्रा ने पुलिस को सूचित किया. इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मोबाइल के आईएमईआई नंबर को ट्रैकिंग पर लगा दिया था. मोबाइल चालू होते ही पुलिस ने अभिषेक को धर दबोचा.