jamshedpur-police-big-catch-हाता से हथियार लेकर आ रहे बिष्टुपुर के दो युवक सुंदरनगर में पकड़ाए, स्कूटी भी जब्त, हथियार जब्त

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना पुलिस ने शनिवार रात गुप्त सूचना पर कुदादा के पास दो स्कूटी सवार युवकों को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक मो. मुर्शीद व मो. कुर्बान धतकीडीह रेडियो मैदान के पास रहने वाले हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की दो युवक हाता से जमशेदपुर की ओर पिस्तौल लेकर जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने कुदादा स्थित इमली पेड़ के निकट वाहन चेकिंग लगाई. इस दौरान स्कूटी से आ रहे युवक पुलिस को देखकर कैंची मारकर तेज गति से भागने लगे, लेकिन अनियंत्रित होकर गिर गए. तब पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. उनकी तलाशी लेने पर मुर्शीद की कमर से देशी कट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने स्कूटी नंबर जेएच05सीएन-0227 को भी जब्त करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर यह पता लगा रही है की हथियार कहां से लाया गया और इसका इस्तेमाल कहां करने वाले थे. युवकों का आपराधिक इतिहास भी पता लगाने का पुलिस कोशिश कर रही है. दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया गया है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!