क्राइमjamshedpur-police-big-success-जमशेदपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी, चोरी की 10 बाइक के साथ 4...
spot_img

jamshedpur-police-big-success-जमशेदपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी, चोरी की 10 बाइक के साथ 4 चोर गिरफ्तार, दो बाइक लावारिस हालत में मिली थी, जमशेदपुर से ओड़िशा भेजी जाती थी चोरी की गाड़ियां

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर में जुगसलाई पुलिस द्वारा चोरी की बाइक के साथ दो चोरों को गिरफ्तार करने के बाद परसुडीह पुलिस ने भी बाइक चोर गिरोह का पर्दा फाश किया है. पुलिस ने चोरी की आठ बाइक के साथ चार चोरों को गिरफ्तार किया है. इन आठ बाईकों के अलावा पुलिस ने दो और बाइक लावारिस हालत में बरामद किया है जिसे इन चोरों द्वारा ही चोरी किया गया था. गिरफ्तार किए गए चोरों में हलुदबनी निवासी लालमोहन भूमिज उर्फ लालू, विक्रम पाल उर्फ विक्की, शुभम यादव उर्फ आलू और राज महाली शामिल है. मामले के संबंध में एसएसपी डॉ एम तमिल वानन ने बताया कि इस मामले में विक्रम पाल का दिमाग रहता था. बाइक को चोरी करने के बाद सभी लाममोहन के घर पर छुपाकर रखते थे. यहां से बाइक को 15 से 20 हजार में उड़ीसा और बंगाल में बेच देते थे. पुलिस ने पहले विक्रम को पकड़ा जिसके बाद विक्रम सभी का नाम बताया. चोरी के बाद नंबर प्लेट को बदल लिया जाता था ताकि लोग न पहचान पाए. हालांकि सभी प्रोफेशनल चोर नहीं है. ये वैसे बाइक की चोरी करते थे जिनका लॉक खराब होता था. पूछताछ में यह बताया गया है कि जमशेदपुर से गाड़ी की चोरी की जाती थी और ओड़िशा भेज दी जाती थी. ओड़िशा में उनका एजेंट होता था, जो उनकी गाड़ियों को वहां खपा देता था और नंबरों को बदल देता था. (नीचे देखे पूरी सूची जिन गाड़ियों को बरामद किया गया)

बरामद की गयी गाड़ियों की सूची-JH05BS 5809, JH05AQ 2438, JH05AB 2438, JH05AX 4922, JH05CF 5024, JH05BF 6647, BR01AJ 2219, JH05A 5099, JH05CU 8241, JH05CM 3767

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading