जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई पुलिस ने बीती देर रात छड़ लदे ट्रेलर की डकैती व उसके चालक के अपहरण की योजना पर पानी फेर दिया. तीन की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने जुगसलाई थाना अंतर्गत फाटक गोलचक्कर के पास चलियामा के स्टील प्लांट से 25 लाख रुपए का छड़ लेकर हैदराबाद जा रहे ट्रेलर के चालक विजय पासवान का अपहरण किया और दो अपराधी चालक को लेकर बाइक से बागबेड़ा क्षेत्र की तरफ भागे. तीसरा अपराधी माल से लदे ट्रेलर को लेकर हाता जाने लगा, तभी बागबेड़ा पुलिस को देख अपराधी चालक को बागबेड़ा थाना क्षेत्र में छोड़कर भाग खड़े हुए. वहीं दूसरी तरफ जुगसलाई पुलिस ने माल से लदे ट्रेलर को हाता मुख्य सड़क से किया बरामद कर लिया. देर रात 1:30 बजे की यह घटना है. थाना प्रभारी तरुण कुमार स्वयं इस अभियान में शामिल थे. जहां पुलिस की तत्परता से अपराधियों के मनसूबे पर पानी फेर दिया गया. जुगसलाई पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.