जमशेदपुर : सीतारामडेरा पुलिस ने शुक्रवार को एक संदिग्ध युवक को पकड़ा, जांच में उसके पास से पुलिस ने तीन पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है. पकड़े गए युवक का नाम तरनजीत सिंह है वह बिरसानगर के संडे मार्केट का रहने वाला है. पूछताछ में तरनजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह कल्याण नगर से भारती नामक महिला के घर से ब्राउन शुगर खरीदा कर वापस जा रहा था. इसके बाद पुलिस ने कल्याण नगर स्थित भारती के घर पर छापेमारी की. पुलिस को देख कर वहां अफरा-तफरी मच गई, हालांकि पुलिस भारती को नहीं पकड़ पाई. वह पहले ही मौके से फरार हो गई थी. वहीं पुलिस को छापेमारी में कुछ नहीं मिला. इस मामले में पुलिस ने तरनजीत सिंह और भारती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शनिवार को पुलिस तरनजीत सिंह को जेल भेज देगी.