
जमशेदपुर : जमशेदपुर के पुलिस महकमा में बड़ी कार्रवाई की गयी है. शुक्रवार को डीआइजी राजीव रंजन सिंह के निर्देश पर जमशेदपुर के एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बिष्टुपुर थाना प्रभारी रणविजय शर्मा और परसुडीह थाना प्रभारी अजय कुमार को लाइन क्लोज कर दिया है. बताया जाता है कि बुधवार की रात कोल्हान के डीआइजी राजीव रंजन सिंह ने अचानक से बिष्टुपुर थाना और परसुडीह थाना का निरीक्षण किया था. आदित्यपुर में भी सुजय नंदी की हत्या के बाद आदित्यपुर थाना का निरीक्षण करने के बाद डीआइजी राजीव रंजन सिंह ने पाया था कि कई अफसर नौकरी में लापरवाही बरत रहे है. इसके बाद डीआइजी ने बिष्टुपुर थाना का निरीक्षण किया था और परसुडीह थाना की भी जांच की थी. जांच में पाया गया था कि दोनों ही थाना में स्टेशन डायरी की इंट्री नहीं थी और करीब एक माह से किसी तरह का स्टेशन डायरी में इंट्री ही नहीं हुई थी. इसके बाद डीआइजी ने इस पूरे मामले की जांच करने के लिए जमशेदपुर के एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन को अधिकार दिया गया था और 24 घंटे में रिपोर्ट तलब की गयी थी. एसएसपी ने पूरे मामले की जांच की, जिसमें बिष्टुपुर थाना प्रभारी रणविजय शर्मा और परसुडीह थाना प्रभारी अजय कुमार को दोषी पाया गया, जिसके आधार पर दोनों ही थानेदारों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसकी पुष्टि खुद जमशेदपुर के एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने किया है. इस कार्रवाई के बाद थानेदारों में हड़कंप मच गया है. डीआइजी लगातार मामले की जांच कर रहे है और थानों का औचक निरीक्षण कर रहे है, जिसको लेकर कोल्हान के सारे थानेदार और पुलिसवालों में हड़कंप मचा हुआ है. कई बार कई लोग पकड़े जा चुके है, जिसमें उनके पास सर्विस रिवाल्वर तक नहीं थे. ऐसे अधिकारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.