जमशेदपुर : जमशेदपुर में एक बार फिर से थानेदारों की अदला बदली की गई है. इस बार जिले के पुलिस अवर निरीक्षकों को थाना का प्रभार सौंपा गया है. हालांकि ये बदलाव जिले के ग्रामिण इलाकों में किए गए है. सोमवार को जिला पुलिस मुख्यालय से इसके लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. बोड़ाम थाना प्रभारी काजल कुमार दुबे को श्यामसुंदरपुर थाना का प्रभारी बनाया गया है. पोटका थाना प्रभारी अशोक राम को पटमदा थाना प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा गोलमुरी पुलिस केंद्र में अपनी सेवा दे रहे शंकर लकड़ा को बोड़ाम थाना का प्रभार सौंपा गया है. इसी तरह सोनारी थाना में पदस्थापित एसआई रंजीत उरांव को चाकुलिया थाना प्रभारी बनाया गया है. बहरागोड़ा थाना में पदस्थापित एसआई रामदयाल उंराव को पोटका थाना का प्रभार सौंपा गया है. चाकुलिया थाना के एसआई अनिल नायाक को साकची यातायात थाना भेजा गया है. वहीं पटमदा थाना प्रभारी राजेश कुमार और श्यामसुंदरपुर थाना प्रभारी वशिष्ठ रविदास को गोलमुरी पुलिस केंद्र भेज दिया गया है.
jamshedpur-police-transfer-posting-जमशेदपुर में थानेदारों की अदला-बदली, कई थानेदार बदले गये
[metaslider id=15963 cssclass=””]