
जमशेदपुर : वैसे तो पुलिस के प्रति लोगों का नजरिया नकारात्मक ही रहता है, लेकिन जमशेदपुर पुलिस का एक सकारात्ममक चेहरा भी शुक्रवार को देखने को मिला. पोटका के पास जादूगोड़ा रंकिणी मंदिर के पुजारी सनातन सरदार और उनकी पत्नी का सड़क हादसे में घायल होने के बाद उसको जादूगोड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर बतायी गयी. सारे लोग एंबुलेंस को लेकर हल्ला मचा रहे थे, लेकिन चूंकि एंबुलेंस में देर हो रही थी, इस कारण पोटका थानेदार अशोक राम ने त्वरित कार्रवाई की और बिना समय गंवाये घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया.
हालांकि, पुजारी की जान नहीं बच सकी, लेकिन उनकी पत्नी अब भी घायल है. जादूगोड़ा अस्पताल में एम्बुलेन्स रहने के बावजूद भी एमजीएम अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेन्स नही दिया गया तो पोटका थाना प्रभारी ने खुद उन लोगों को एमजीएम अस्पताल लेकर चले गये. देरी न हो इस कारण वे खुद लेकर अपनी गाड़ी से घायलों को लेकर चल दिये. थानेदार चाहते तो इधर-उधर फोन कर के एम्बुलेन्स ले सकते थे, पर देरी न हो इसलिए वे खुद लेकर चले गए.
आप वीडियो में देख सकते है कि अस्पताल का कोई कर्मचारी गाड़ी में चढ़ाने भी नही आया. थाना प्रभारी के इस अच्छे सोच के लिए आम जनता उनको दिल से आर्शीवाद दे रहे है.