जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत बारीगोड़ा रेलवे फाटक के पास रविवार देर रात एक कार में किसी ने पथराव कर दिया. पथराव से कार का शीशा टूट गया. इस घटना के बाद कार चालक तरुण द्वारा गोली चलने की बात बताई गई. गोली चलने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जुट गई. हालांकि पुलिस ने गोली चलने की बात से इंकार किया है. जांच में पुलिस ने मौके से किसी तरह का खोखा नहीं बरामद हुआ है. इधर पुलिस ने कार चालक तरुण मुखी और उसके साथी जितेंद्र को थाने ले गई. तरुण की ओर से लिखित शिकायत की गई है. तरुण ने बताया कि वो अपने साथी को छोड़ने के लिए सरजामदा जा रहा था. फाटक के पास किसी ने पथराव कर दिया.उसे लगा कि किसे ने गोली चलाई पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है. उसके कार के बाएं तरफ का शीशा टूट गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Jamshedpur : बारीगोड़ा फाटक के पास कार पर पथराव, गोली चलने की अफवाह पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
[metaslider id=15963 cssclass=””]