

जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना अंतर्गत रहरगोड़ा मोड़ के पास ऑटो चालक से उसका ऑटो और मोबाइल की लूट करने के मामले में गोविंदपुर पुलिस ने लुटेरे को घटना के 11 माह बाद गिरफ्तार कार लिया है. लुटेरे का नाम लालबाबू कालिंदी है, वह टेल्को के मछुआ बस्ती का रहने वाला है. पुलिस ने उसकी निशानदेही में लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है. घटना 18 मार्च 2020 की है. घटना की रात लाल बाबू अन्ना चौक से मछुआ बस्ती जाने के लिए ऑटो में बैठा था. रास्ते में उसने ऑटो चालक से मारपीट कर उससे मोबाइल और ऑटो लूट लिया था. बाद में पुलिस ने ऑटो को लावारिस हालत में बरामद किया था. पुलिस ने रविवार को उसे जेल भेज दिया.

[metaslider id=15963 cssclass=””]