
जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई पुलिस ने 31 जनवरी को रंगदारी के लिए किये गये फायरिंग के मामले में मुख्य आरोपी मोहित पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है. मोहित पांडेय जुगसलाई छपरहिया मोहल्ला आरपी पटेल स्कूल के पीछे का रहने वाला है. मोहित पांडेय के पास से पुलिस ने एक 9 एमएम का देशी पिस्तौल और एक 9 एमएम का जिंदा कारतूस बरामद किया है. उसके खिलाफ जुगसलाई थाना में पहले से ही छह केस दर्ज है, जिसमें अधिकांश मारपीट और आर्म्स एक्ट से लेकर रंगदारी का केस दर्ज है. (नीचे पढ़े जुगसलाई कांड से संबंधित खबरें)

31 जनवरी को रात करीब साढ़े ग्यारह बजे जुगसलाई थाना क्षेत्र के घोड़ा गली पानी टंकी के पीछे रेलवे लाइन के किनारे, रेलवे के कारगो एजेंट जुगसलाई गौशाला रोड निवासी अमित कुमार गुप्ता उर्फ देव पर जान मारने की नियत से उस पर गोलियां चला दी थी, जिसमें वह बाल बाल बचा था. इस मामले में पुलिस द्वारा 1 फरवरी को धारा 307, 386, 387 और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दायर किया गया है. इस मामले में मोहित पांडेय को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से ये सारे हथियार बरामद किया गया है. मोहित पांडेय से पुलिस पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है.