जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना से फरार हुआ धीरज कुमार को पुलिस ने धर दबोचा है. वह जमशेदपुर के साकची हाथी घोड़ा मन्दिर के पास बैठा था. पुलिस ने सूचना मिलते ही उसे वहां पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया. अब उसके खिलाफ एक और केस दायर कर दिया गया है. मालूम हो कि 19 अप्रैल को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय नाबालिग लापता हो गई थी. उक्त मामले में नाबालिग के परिजनों ने सीतारामडेरा थाना में धीरज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस के दबाव के कारण धीरज ने नाबालिग के साथ सोमवार को थाने में सरेंडर कर दिया था. पुलिस उसे हिरासत में रखी हुई थी. मंगलवार तड़के वह रस्सी काटकर भाग निकला था. उसको कुछ ही घंटो में गिरफ्तार कर लिया गया.