जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना अंतर्गत पानी टंकी के पास सड़क निर्माण कंपनी लीडिंग कंस्ट्रक्शन के सुपरवाइजर पप्पू कुमार से मारपीट करने और रंगदारी मांगने के बाद घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया. पकड़ाए गए बदमाशों में अजय श्रीवास्तव, मलखान लोहरा और शंभू लोहरा शामिल है. पुलिस ने जब तीनो की तलाशी ली तो अजय के पास से एक पिस्टल बरामद किया जिसमे दो गोलियां लगी थी. इधर पुलिस सभी को पकड़कर थाना ले गई जहां सभी से पूछताछ की गई. अजय ने पुलिस को बताया कि उनके पिता ने पिस्टल लाकर घर में रखा था. फिलहाल पिता की मौत हो गई है तब से पिस्टल उसके पास ही है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले के संबंध में थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि 20 अगस्त को तीनों ने लीडिंग कांस्ट्रेक्शन कंपनी की साइट पर जाकर पोकलेन में बैठे सुपरवाइजर से 10 हजार रूपए महीने की रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी मांगने के बाद सभी ने उसके पास रखे कुछ रुपए छीन लिए और फरार हो गए. इधर पप्पू ने पुलिस से शिकायत की. गुरुवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि सभी पानी टंकी के पास ही किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. पुलिस ने दबिश दी और सभी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि सिर्फ मलखान लोहरा मारपीट मामले में एक बार जेल जा चुका है.