
जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे थाने में पूछताछ कर रही है. पकड़ाए गए युवक आदित्यपुर बेल्डीह बस्ती के रहने वाले है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की है. पुलिस सभी से यह जानने की कोशिश कर रही है कि अब तक उन्होने कितनी बाइक चोरी की है और इन बाइक को वे लोग कहां बेचा करते थे. पुलिस उनसे यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं उनके गैंग के पीछे कोई सरगना तो मौजूद नहीं है जो कि इस घटना को अंजाम दिया करता था. मिली जानकारी के अनुसार तीनों शहर के अलग-अलग इलाकों में चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे. चोरी की बाइक को कुथ दिन तक ठिकाने लगाकर बेच दिया जाता था. बीते दिनों ही कदमा थाना क्षेत्र से बाइक की चोरी की गई थी.