जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र से हाइवा समेत माल गायब करने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बोकारो के जरीडीह थाना क्षेत्र के जेना मोड़ से चोरी किये गये हाइवा को जब्त कर लिया है और हाइवा की चोरी कर उसको बेचने की तैयारी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने जमशेदपुर के मानगो आजादनगर का रहने वाला अब्दुल फैयाज को गिरफ्तार किया गया है जबकि बोकारो के बेरमो थाना के फुसरो स्थित उर्वशी होटल के पास रहने वाले गौरव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से हाइवा संख्या जेएच 10एक्यू-4131 को जब्त किया गया है जबकि जीपीएस को भी निकालकर फेंका गया था, जिसको भी बरामद किया गया है. तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. टेल्को केएल 2 निवासी गुरमित सिंह के बेटे सतनाम सिंह सोहल ने एक एफआइआर 27 अप्रैल को दर्ज कराया था, जिसमें यह कहा था कि उसका हाइवा संख्या जेएच 10एक्यू-4131 लेकर चालक और उसका साथी गायब हो गया है और दोनों मोबाइल बंद कर चुके है. दोनों द्वारा चोरी करने की बात कहीं गयी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर यह गिरफ्तारी की है.