
जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव पर कबाड़ी व्यवसाई और उलीयान में फायरिंग मामले में फरार कुख्यात अपराधी भानु माझी को पुलिस की एक टीम द्वारा गिरफ्तार करने कि सूचना है। भानु को पुलिस ने उलियान स्थित गुरुद्वारा के पास से गिरफ्तार किया है। इसमें बोकारो पुलिस का भी योगदान रहा है। भानु द्वारा बीते दिनों मरीन ड्राइव स्थित कबाड़ी व्यवसाई से दो लाख की रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग का मामला दर्ज था। इसके तीन दिन बाद ही भानु ने उलिया न में एक और व्यवसाई पर गोली चलाई थी। इन दोनों घटना को अंजाम देने के बाद से ही वह फरार चल रहा था। इधर बोकारो पुलिस को भी भानु माझी की तलाश थी। मरीन ड्राइव पर कबाड़ी व्यवसाई पर फायरिंग करने के मामले के चार दिन पहले ही उसने माराफारी थाना क्षेत्र में एक व्यवसाई की गोली मार कर हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद वह जमशेदपुर आंज्ञा था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। संभवतः बोकारो पुलिस उसे रिमांड पर ले सकती है।