jamshedpur-police-success-परसुडीह क्षेत्र में तड़ीपार किया गया अपराधी पिस्तौल लेक घुम रहा था, पुलिस ने धर दबोचा, पुलिस कर रही पूछताछ-video

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर में अपराधी इन दिनों बेखौफ घुम रहे है. मंगलवार की दोपहर परसुडीह पुलिस ने थाना क्षेत्र के परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा से लोडेड पिस्तौल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक का नाम अविनाश सिंह बताया जा रहा है. अविनाश परसुडीह के शराब माफिया संजीव सिंह का भतीजा है. पुलिस ने उसे तड़ीपार घोषित किया था. फिलहाल, पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में एक युवक पिस्तौल लेकर घुम रहा है. इसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा. हालांकि, पुलिस अविनाश से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह लोडेड पिस्तौल लेकर किस घटना को अंजाम देने वाला था. इस घटना के बाद से यह साफ होता जा रहा है कि अपराधी खुलेआम अवैध पिस्तौल लेकर घुम रहे है. इसके पहले भी सिदगोड़ा पुलिस ने विद्यापतिनगर से तीन युवकों को गिरफ्तार किया था.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!