जमशेदपुर : टेल्को के खड़ंगाझार स्थित राधिकानगर निवासी आकाश सिन्हा व उनके स्टाफ शिवम सिंह के अपहरण मामले का गोलमुरी पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, अभियु्क्तों का नाम अभिषेक कुमार, सन्नी नायक, हरजीत सिंह उर्फ बंटी व प्रदीप कुमार बताया जाता है. गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर मारुति सुजुकी डिजायर कार व रिवाल्वर की तरह दिखने वाला लाइटर बरामद किया है. यह जानकारी एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. साथ ही इस मामले में कुल 11 लोगों की संलिप्तता बतायी है. शेष सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. (नीचे भी पढ़ें)
विदित हो कि आकाश सिन्हा ने पिछले गत 29 मई को गोलमुरी थाने में लिखित आवेदन दिया था. आवेदन में बताया गया था कि पिछले 27 मई को करीब 12:30 बजे अज्ञात अपराधियों ने आकाश सिन्हा व उनके स्टॉफ शिवम का अपहरण कर लिया था. 14 लाख रुपये फिरौती देने के पश्चात आकाश सिन्हा को सिदगोड़ा एग्रिको लाइट तथा शिवम सिंह को सरायकेला में छोड़ा गया था.