

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अन्तर्गत बैंक ऑफ बड़ोदा के पास से एक महिला से छिनतई करने के मामले में पुलिस ने छिनतई में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें एक महिला भी शामिल है. गिरफ्तार किया गए अपराधी में पवन कुमार यादव शामिल है. दोनों बिहार के कटिहार जिले के कोड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले है. (नीचे पूरी खबर पढ़ें)


पुलिस ने इनके पास से लूटे गए 6 लाख रुपए भी बरामद किए है. साथ ही पुलिस ने छिनतई में प्रयुक्त बाइक भी बरामद किया है. मंगलवार को इसकी जानकारी सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने एक प्रेस वार्ता में दी. बता दे की 23 फरवरी की दोपहर को बिष्टुपुर बैंक ऑफ बड़ोदा के पास टाटा स्टील के रिटायर्ड कर्मचारी निर्मल कुमार डे और उनकी पत्नी एक बैंक से रुपए निकालकर दूसरे बैंक में डालने जा रहे थे. (नीचे पूरी खबर पढ़ें)
इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने बैग छीना और फरार हो गए. कुल 6 लाख रुपये की लूट हुई थी. मामले के खुलासे के लिए सिटी एसपी ने डीएसपी सीसीआर अरविंद कुमार, बिष्टुपुर थाना प्रभारी विष्णु राउत के अलावा छापेमारी में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया.