जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के सबुज कल्याण दुर्गा पूजा पंडाल के पास रंजीत सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी सरबजीत सिंह उर्फ छब्बू को गिरफ्तार कर लिया है. छब्बू मूल रूप से पंजाब के गुरुदासपुर के नानक डेरा का रहने वाला है. पुलिस ने छब्बू को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके पास से घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल बरामद किया है. पुलिस ने दूसरे हत्यारोपी आदित्यपुर के राममड़ैया बस्ती के रहने वाले रिषी कुमार को 14 सितंबर को गिरफ्तार किया था. लेकिन, घायल होने की वजह से उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आरोपी रिषी कुमार को भी बुधवार को जेल भेजा जा रहा है। रिषी के पास से हत्या की इस घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। बुधवार को साकची प्रेस कांफ्रेंस कर एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि रंजीत हत्याकांड में तीन अक्टूबर को टेल्को थाने में रंजीत की बेटी तरनजीत के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज हुई थी. उसके बाद सिटी एसपी के विजय शंकर के नेतृत्च में छापामारी करने के बाद पुलिस ने एक शूटर शोले को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. (नीचे भी पढ़ें व वीडियो देखें)
वहीं हत्या के कारणों की जानकारी देते हुए एसएसपी श्री कुमार ने बताया कि रंजीत सिंह उर्फ रंजीत सरदार भी एक अपराधकर्मी था, जिसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि दोनों ही पक्ष जेल में थे. उस दौरान मारपीट हुई थी. मारपीट के क्रम में रंजीत ने सरबजीत की दाढ़ी नोच दी थी. सरबजीत ने पुलिस को बताया है कि इस कारण उसने खुद को काफी अपमानित महसूस किया और रंजीत को मारने की ठान ली. उसके बाद पिछले 22 सितंबर को जेल से बाहर निकलने के बाद से रंजीत सिंह की रेकी करने लगा. इसी क्रम में 3 अक्टूबर महाअष्टमी के दिन मौका देख कर उसने टेल्को के सबुज कल्याण संघ में रंजीत सिंह को गोली मार दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में एक और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.