
जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव पर बुधवार की शाम चेकिंग के दौरान पुलिस ने रैश ड्राइव करते दो बाइक पर सवार तीन युवकों को पकड़ा. पुलिस ने जब उनसे बाइक के कागजात मांगे तो वो लोग बाइक प्रस्तुत नहीं कर पाए. जांच में पुलिस को पता चला की दोनो बाइक चोरी की है. एक बाइक को कदमा से ही चोरी किया गया है और दूसरी बाइक को सरायकेला से चोरी किया गया था. पुलिस तीनो को गिरफ्तार कर थाने ले गई और बाइक को जब्त कर लिया. गिरफ्तार किए गया चोरों में कदमा निवासी राहुल कुमार, लालू सरदार और गणेश गोप शामिल है. पुलिस ने इनके पास से चोरी का लैपटॉप और कैमरा भी जब्त किया है. गुरुवार को सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.