

जमशेदपुर : बिष्टुपुर बाजार से चोरी के साथ मोबाइल के साथ पुलिस में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों में पश्चिम बंगाल के आसनसोल के जमोरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला अनिल नोनिया और झारखंड के साहिबगंज जिले के तीन पहाड़ का रहने वाला विशाल कुमार महतो शामिल है. जानकारी के मुताबिक रविवार को बिष्टुपुर पुलिस की एक टीम क्षेत्र में गस्ती कर रही थी. उसी दौरान पुलिस को बाजार में कुछ संदिग्ध अपराधी प्रवृती के व्यक्तियों के मौजूद होने की गुप्त सूचना मिली. पुलिस ने उसी आधार पर आधार बिष्टुपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं पेट्रोलिंग टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये बिष्टुपुर बाजार में छापामारी की. उसी दौरान पुलिस ने अनिल और विशाल को गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर उनके पास से चोरी के सात मोबाइल बरामद किए गए. पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
