जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना इलाके के भुइयांडीह लिट्टी चौक नाला के पास घात लगाकर बैठे नशेड़ी गैंग ने स्कूटी सवार एक युवक को घेरकर मोबाइल व नकदी की छिनतई कर ली. जब युवक ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. घटना रविवार रात 10 बजे की है. भुक्तभोगी युवक गणेश साव बागुननगर का रहने वाला है. युवक किसी तरह उनके चंगुल से छुटकर शोर मचाते हुए भागा तो चौक से कुछ लोग पहुंचे. लोगों को जुटता देख सभी बदमाश भाग खड़े हुए, लेकिन एक युवक को लोगों ने धर दबोचा. सूचना पाकर सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया. घटनास्थल में बदमाशों की एक बाइक जेएच05एक्स -1983 को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. गणेश साव भुइयांडीह ग्वाला बस्ती से काम से अपने घर लौट रहा था, तभी घटना घटी. समाचार लिखे जाने तक गणेश द्वारा थाना में घटना का लिखित आवेदन कार्रवाई के लिए दिया जा रहा है. पुलिस बदमाश से उसके साथियों के बारे भी पूछताछ कर रही है.