jamshedpur-public-protest-जुगसलाई थाना में हंगामा, युवती ने मोहल्ले के लड़कों को झूठे केस में फंसाने का आरोप, पुलिस के खिलाफ थाना में नारेबाजी-video

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत गरीब नवाज कॉलोनी के लोगों ने शनिवार शाम जुगसलाई थाना में जमकर बवाल काटा। इस दौरान लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। बस्ती वालों का आरोप था कि पुलिस वाले एक महिला के झूठे आरोप के बाद बस्ती के ही युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है।

बस्ती वालों ने बस्ती के ही एक महिला और उसकी बेटी पर आरोप लगाया कि महिला और उसकी बेटी द्वारा आए दिन बस्ती के युवकों को झूठे मामले में फसा दिया जाता है और पुलिस उन युवकों को जेल भेज देती है, जबकि ऐसा नहीं है उनका कहना था कि महिला बस्ती में गांजा बेचती है और इसमें उसकी बेटी भी साथ देती है।

बाहरी युवक महिला के घर के आस-पास अड्डे बाजी करते हैं। शनिवार को बस्ती की रहने वाली जीनत परवीन के बेटे को पुलिस ने उक्त महिला और उसकी बेटी की शिकायत के बाद जेल भेजने की तैयारी कर रही है। इसी बात को लेकर बस्ती वालों ने शनिवार को थाने में जमकर हंगामा किया। बस्ती वालों ने बताया कि इसके पहले भी महिला और उसकी बेटी द्वारा कई युवकों को जेल भेज दिया गया है.

हालांकि पुलिस महिला और उसकी बेटी द्वारा युवकों पर लगाए गए आरोप की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि युवती द्वारा बस्ती के ही एक युवक पर नहाने के दौरान वीडियो बनाने और इसे वायरल करने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने उस युवक को हिरासत में रखा है।

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!