
जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत नामदा बस्ती में मंगलवार की रात जमीन विवाद को लेकर मारपीट मामले में गुरुवार को सिख समाज द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर गोलमुरी थाना में जमकर हंगामा किया गया. इस दौरान सिख समाज ने कहा कि अगर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं करती है तो आने वाले 30 तारीख से पहले वह लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.
सिख समाज ने थाना परिसर में नारे भी लगाए. इधर महिला हरजिंदर कौर का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. इसके पहले भी महिला ने बुधवार को एसएसपी से मिलकर मामले की शिकायत की थी. बुधवार को सिख समाज ने थाना प्रभारी अरविंद कुमार से मिलकर गिरफ्तारी की मांग की गई थी पर अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है, जबकि आरोपी खुलेआम मुहल्ले में घूम रहे है.
ज्ञात हो कि मंगलवार रात को पड़ोस में रहने वाले राज साहू द्वारा महिला की जमीन पर रखा गया था महिला ने जब इसका विरोध किया तो राज साहू एवं अन्य लोगों ने मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की महिला के कपड़े भी फाड़ दिए गए उसके हाथ में भी चोट लगी है उसे बचाने आए उसके बेटे को भी लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया.