जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत ओम टावर के सातवें फ्लोर से कूद कर राउरकेला के व्यवसायी राहुल अग्रवाल के आत्महत्या किये जाने के बहुचर्चित मामले में फरार चल रहे सोनारी के व्यवसायी प्रदीप चूड़ीवाला और उनके परिवार के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबाव बना रही है. घटना के बाद से वे घर बंद कर फरार है. पुलिस उनके पीछे पड़ी हुई है, शहर के बाहर जहां भी उनके ठहरने की सूचना मिली पुलिस टीम ने छापामारी की, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए. उनका मोबइल भी बंद मिल रहा है. चूड़ीवाला परिवार को पकड़ने के लिए दबिश जारी है. उक्त बातें सोमवार को अपने कार्यालय में एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने पत्रकारों के सवाल में कही. एसएसपी ने कहा की उनके खिलाफ जो मामला दर्ज हुआ था, वह ट्रू हो चुका है. उनके और परिवार के सदस्यों की अग्रिम जमानत भी कोर्ट से रिजेक्ट हो चुकी है. अगर वे जल्द ही पकड़ में नहीं आते हैं तो पुलिस कोर्ट से उनका इश्तेहार लेगी. उसके बाद घर की कुर्की जब्ती की जाएगी. (नीचे भी पढ़ें)
मालूम हो कि 5 मई को राहुल ने ससुराल की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या करने के पहले राहुल ने सात मार्मिक वीडियो बनाये थे, जिसमें पत्नी वर्षा अग्रवाल, ससुर प्रदीप चूड़ीवाला और अन्य पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. बाद में मामले में भाई अंकित अग्रवाल के बयान पर थाना में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया था. जिसमें साला अंकित, साली मेघा व सास को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है. घटना को लेकर चूड़ीवाला परिवार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर भी मारवाड़ी समाज द्वारा दबाव बनाया गया था. यहां तक की इंसाफ के लिए लोगों ने कैंडेल मार्च भी निकाला था. पोलिस अनुसन्धान में मामला ट्रू हो चुका है. अब पुलिस उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.