

जमशेदपुर : रेल एसपी टाटानगर आनंद प्रकाश के नेतृत्व में सोमवार को मासिक समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान जीआरपी के कई जवान मौजूद थे. रेल एसपी आनंद प्रकाश ने सभी पुलिसकर्मियों को अपराध में रोक लगाने के लिए कई निर्देश दिए. बैठक में रेल एसपी ने कहा कि लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे रेल का परिचालन फिर से बढ़ रहा है. रेल का परिचालन होने से अपराध भी बढ़ रही है. यह चिंता का विषय है.

इसको लेकर किस तरह से अपराध को कम किया जा सकता जा सकता है इस बात पर चर्चा की गई. वहीं अब तक रेल थानों में लंबित पड़े मामलों के भी निष्पादन करने के भी निर्देश दिए गए. बीते दिनों टाटा बादामपहाड़ रेल लाइन से ओवर हेड वायर चोरी मामले को भी जल्द से जल्द निपटाने की बात कही गई. रेल एसपी आनंद प्रकाश ने कहा कि यह बैठक हर माह होती है. इस बैठक में कई सारे मामलों में समिक्षा भी की जाती है.