
जमशेदपुर : जमशेदपुर में 14 साल की नाबालिग के साथ पड़ोस में रहने वाले 28 वर्षीय व्यक्ति ने और एक नाबालिग मिलकर चार माह से दुष्कर्म करता रहा. मामला तब सामने आया जब नाबालिग दो माह की गर्भवती हो गई. मामला टेल्को थाना क्षेत्र के महानंद बस्ती का है. शिकायत के बाद पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले आरोपी अमन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अमन दो बच्चो का बाप है और डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है. मामला चार माह पहले तब शुरु हुआ जब अमन पड़ोस में ही रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसी बीच पड़ोस के ही रहने वाले एक नाबालिक ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. दोनों ने पीड़िता को किसी को ना बताने की धमकी दी और लगातार ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा. बीते दिनों पीड़िता के पेट में दर्द शुरु हो गया. परिजनों ने समझा कि पेट में पथरी होने के कारण पेट दर्द कर रहा है. परिजन उसे जांच के लिए अस्पताल ले गए. अस्पताल में जब पीड़िता की जांच की गई तो वह दो माह की गर्भवती निकली. परिजनों ने जब उससे कड़ाई से पुछताछ की तो उसने सारी बात बताई. इसके बाद परिजनों ने टेल्को थाना में अमन गुप्ता और एक नाबालिग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. प्राथमिकी दर्ज करते ही पुलिस हरकत में आई और अमन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल और 164 का बयान भी दर्ज कराया है.