jamshedpur-rape-आजादनगर में दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाने वाला पकड़ाया, मकान मालिक ने की थी ऐसी हरकत, पुलिस ने भेजा जेल

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र निवासी 28 वर्षीय एक महिला के साथ पूर्व मकान मालिक मो शब्बीर हुसैन द्वारा दुष्कर्म करने के मामले में शनिवार को पुलिस ने शब्बीर को गिरफ्तार कर लिया. शब्बीर के खिलाफ महिला ने दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप लगाते हुए आजाद नगर थाना में मामला दर्ज कराया था. महिला ने पुलिस को बताया था कि वह पूर्व में शब्बीर के अपार्टमेंट में किराए पर रहती थी. अप्रैल 2020 में शब्बीर ने पार्टी में उसे बुलाया जहां उसके पेय पदार्थ में नशीली दवा मिलाकर उसे पीला दिया. जब वह होश खो बैठी तो उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया. इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा. बाद में उसने तंग आकर मकान बदल दिया. मकान बदलने के बाद भी शब्बीर उसके साथ वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!