जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो स्थित एक अपार्टमेंट में नाबालिग के दुष्कर्म के मामले में सोमवार को एडीजे 5 सुभाष कुमार की अदालत में पीड़िता की मेडिकल जांच करने वाली डॉक्टर मीरु झा का बयान दर्ज किया गया. इस दौरान डॉ मीरू झा द्वारा घटना के बाद किए गए मेडिकल के बारे में अदालत को बताया गया. इस मामले में बचाव पक्ष के वकीलों द्वारा क्रॉस एग्जामिनेशन भी किया गया था. वहीं इस मामले में अब तक पीड़िता, पीड़िता की मां, नानक सेठ, ममता सेठ, अनीता गहलोत, दंडाधिकारी मनीष मणिकांत प्रधान, दंडाधिकारी शिखा रानी तिग्गा का बयान दर्ज किया का चुका है. बता दे की साल जनवरी 2018 में मानगो थाना में पीड़िता के बयान पर दुष्कर्म का मामले दर्ज कराया गया था. इस मामले में की पुलिसकर्मी और बड़े अधिकारियों का नाम सामने आया था. इस मामले में अभियुक्त इंद्रजीत सैनी घाघीडीह जेल में बंद है.
jamshedpur-rape-case-मानगो दुष्कर्म मामला-पीड़िता का मेडिकल जांच करने वाले डॉक्टर का न्यायलय में हुआ बयान, पीड़िता की उम्र पर बहस
[metaslider id=15963 cssclass=””]