jamshedpur-rape-सिदगोड़ा में सगी नाबालिग भगनी के साथ बलात्कार करने का आरोपी कलयुगी मामा अपने घर से ही हुआ गिरफ्तार, सोमवार को जायेगा जेल

राशिफल

sharp bharat

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना इलाके में शनिवार को रिश्ते को शर्मशार करने वाली चर्चित घटना में अपनी ही सगी नाबालिग भगनी का बलात्कार करने वाले कलयुगी मामा ओल्ड बारीडीह शंख रोड कवार्टर नंबर 121 निवासी विशाल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार शाम उसे उस वक्त पकड़ा गया जब वह अपने घर में ही आया हुआ था. वह मूलतः वैश्वानी पालन विशाखापत्तनम का रहने वाला है. सोमवार को पुलिस उसे न्यायिक हिरासत में भेजेगी. इस मामले में घटना के बाद ही पीड़िता की मां के बयान पर सिदगोड़ा थाना में डरा धमका कर दुष्कर्म करने व गर्भपात करने का मामला दर्ज कराया गया था. शनिवार को नौवीं की पीड़ित छात्रा के पेट में दर्द होने पर उसे टीएमएच ले जाया गया था. जहां पता हुआ की नाबालिग बेटी चार माह के गर्भ से है. तब किशोरी ने मामा की की तरफ परिजनों की ओर इशारा करके उसका आरोपी बताया था, जिसके बाद विशाल फरार हो गया था. पीड़िता ने बताया था की छह माह से मामा उसे डरा धमका कर गलत कर रहा था. शनिवार को गर्भपात गिराने के लिए उसने उसे दवाई दी, जिसे खाते ही उसकी तबियत बिगड़ गई थी. अस्पताल में पीड़िता का ऑपरेशन कर भ्रूण को निकाला गया था.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!