
जमशेदपुर : जमशेदपुर में एक बार फिर से मानवता को शर्मशार करने वाली घटना प्रकाश में आयी है. घटना सिदगोड़ा थाना क्षेत्र की है, जहां एक 15 साल की नाबालिग के साथ उसके मुंहबोले नाना के द्वारा यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद पीड़िता सिटी एसपी से शिकायत करने पहुंची. आरोपी नाना जैप 6 से सेवानिवृत है. मामले के संबंध में पीड़िता ने बताया कि बचपन में ही उसके पिता लापता हो गए थे, बाद में मां की भी मौत हो गई थी. बाद में मौसी ने उसे पाल-पोस कर बड़ा किया. मौसी के श्वसुर उसके साथ गलत हरकत करते थे. उसके साथ जबरदस्ती यौन शोषण करते थे. इसकी जानकारी उन्होंने मौसी को दी. मौसी ने भी उन्हें समझाया, पर नाना उल्टा उन्हीं को डांटते थे. इसके बाद मौसी ने उसे सुंदरनगर स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में भर्ती करा दिया. लॉकडाउन होने के बाद वह घर आ गई. इस बीच वो फिर से गलत हरकत करने लगे. घर वालों ने उन्हें काफी समझने का प्रयास किया, पर वो नहीं माने. अंत में तंग आकर रविवार को सिदगोड़ा थाना में लिखित शिकायत भी की, पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अंत में वे लोग सिटी एसपी से शिकायत करने पहुंचे हैं. इस मामले में सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष पुष्प रानी तिर्की ने बताया कि मामला संज्ञान में है. पीड़िता द्वारा मामले में एफआईआर नहीं कराई गई थी. इसलिए आगे की कार्रवाई नहीं की गई थी. एफआईआर होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.